Railway NTPC Bharti 2024 – रेलवे में एनटीपीसी के 11558 पदों पर निकली भर्ती

Railway NTPC Bharti 2024: भारतीय रेल विभाग द्वारा रेलवे एनटीपीसी में ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट भर्ती के 11558 पदों पर भर्ती निकाली गयी है | जो उम्मीदवार आरआरबी NTPC भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी अभ्यर्थियो को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की डेट का ध्यान रखना होगा क्युकी रेलवे विभाग के द्वारा एक बार निकाली गई ऑनलाइन फॉर्म की डेट को बार बार बढाया नहीं जायेगा, इसलिए यदि आप भी रेलवे नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो आप 14 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है | हमने इस लेख में Railway NTPC Bhart 2024 से संबधित नोटिफिकेशन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है | 

यदि आप भी रेलवे विभाग में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में नौकरी करने के इच्छुक है तो आपके पास रेलवे विभाग में नियुक्त होने से संबधित सम्पूर्ण जानकारी होना अनिवार्य है | रेलवे विभाग से संबधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पेज को निचे की ओर स्क्रोल करे |

Railway NTPC Bharti 2024 – Overview

Name Of BoardRailway Recruitment Board
Post NameRailway NTPC Graduate & Under Graduate
Vacancy11558
Apply Mode Online
Job LocationAll India
Age Limit18 वर्ष से 33 वर्ष
CategoryLatest Jobs
Official Websiterrbapply.gov.in

Railway NTPC Vacancy 2024 Notification

भारतीय रेलवे विभाग द्वारा NTPC के 11558 पदों पर नोटिफिकेशन जारी गया है | जिसमे ग्रेजुएट लेवल के 8113 पद तथा अंडर ग्रेजुएट (12वीं उत्तीर्ण) के 3445 पदों पर भर्ती करवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है | जो भी अभ्यर्थी आरआरबी NTPC के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा |

Railway NTPC Bharti 2024

Railway NTPC Vacancy 2024 Last Date

Railway NTPC भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म की शुरुआत 14 सितम्बर से होगी और आप 13 अक्टूबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकते है | हमने यहाँ निचे टेबल में Railway NTPC भर्ती से संबधित महत्वपूर्ण डेट की जानकारी दी गयी है |

Railway NTPC Vacancy 2024 Post Details

भारतीय Railway NTPC भर्ती का आयोजन कुल 11558 पदों के लिए किया जा रहा है जिसमे ग्रेजुएट स्तर में लगभग 8113 पदों पर नोटिफिकेशन जारी की गयी है | ग्रेजुएट स्तर में चीफ कमर्शियल कम टिकेट सुपरवाइजर, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मेनेजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पद शामिल है आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है आप आसानी से अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है | निचे दी गयी सारणी में पोस्ट से संबधित पदों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है |

पद का नामकुल रिक्तियां
चीफ कमर्शियल कम टिकेट सुपरवाइजर1736
स्टेशन मास्टर994
गुड्स ट्रेन मेनेजर3144
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट732
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट1507
कूल भर्ती 8113

एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट भर्ती 2024 कुल रिक्ति

बारहवी स्तर के अभ्यर्थियो के लिए रेलवे विभाग ने कूल 3445 पदों पर भर्तियो का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | जिसकी जानकारी निचे टेबल में दर्शाई गयी है |

पद का नामकुल रिक्तियां
कमर्शियल कम टिकेट क्लर्क2022
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट990
एकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट361
ट्रेन्स क्लर्क72
कूल भर्ती 3445

Railway NTPC Bharti 2024 Application Fees

आरआरबी NTPC भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के सभी उम्मीदवारों को 500/- रूपये का टोकन काटा जायेगा , और बाकी एससी, एसटी दिव्यांग, एक्स-सर्विसमैन कैंडिडेट को 250/- का शूल लिया जायेगा |

नोट – सभी अभ्यर्थियो को सूचित किया जाता है की आप अपना आवेदन फॉर्म को भरने से पहले रेलवे विभाग NTPC भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लेवे |

Railway NTPC Bharti 2024 Qualification

भारतीय रेलवे एनटीपीसी भर्ती 2024 के अंतर्गत अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए कक्षा 12वीं पास कैंडीडेट आवेदन फॉर्जम भर सकते है। वहीं ग्रेजुएट पदों के लिए कोई भी स्नातक पास कैंडीडेट फॉर्म लगा सकते है।

Railway NTPC Bharti 2024 Age Limit

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट18 वर्ष से 36 वर्ष
आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट18 वर्ष से 33 वर्ष

Railway NTPC Bharti 2024 Selection Process

जो भी अभ्यर्थी भारतीय NTPC की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी कैंडिडेट को भर्ती में चयन होने के लिए निचे दिए गए चार चरणों को पास करना होगा – जो निचे निम्न है |

  • सीबीटी रिटन टेस्ट टीयर 1,2
  • स्किल टेस्ट
  • डाक्यूमेंट्स सत्यापन
  • मेडिकल एग्जाम टेस्ट

Railway NTPC Bharti 2024 Documents

यदि आप भारतीय NTPC भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपके पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास होने अनिवार्य है |

  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

How To Apply for Railway NTPC Bharti 2024

Railway NTPC  Vacancy 2024 के आवेदन फॉर्म भरने से संबधित सम्पूर्ण जानकारी निचे लेख में चरण दर चरण दिखाई गयी है कृपया पेज को नोचे की ओर स्क्रॉल कर आवेदन फॉर्म भरने की जानकारी ले सकते है |

  • Step: 1 सबसे पहले अभ्यर्थी को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा |
  • Step: 2 अब आपको होमपेज पर विभिन्न रेलवे जॉन का विकल्प देखाई देगा, आप अपने अनुसार रेलवे जॉन का चयन करना होगा |
  • Step: 3 अब आपको रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लीक करना होगा ।
  • Step: 4 अब आपको भारतीय NTPC में आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढना होगा |
  • Step: 5 RRB NTPC के आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी को सही से दर्ज करना होगा |
  • Step: 6 आपको आपकी नवीनतम पासपोर्ट आकर की फोटो , हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करना होगा |
  • Step: 7 आवेदन फार्म में दर्ज की गई जानकारी को एक बार पुनः क्रोस चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
  • Step: 8 अंत में भरे गए आवेदन फॉर्म को प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है, ताकि आप अपने एडमिट कार्ड को निकालते समय काम आ सके |

Railway NTPC Bharti 2024 Apply Online

आधिकारिक नोटिफिकेशनचेक करे
आधिकारिक वेबसाइटचेक करे
सरकारी योजनाचेक करे

FAQs On Railway NTPC Bharti 2024

रेलवे एनटीपीसी भर्ती में आवेदन कैसे करे |

रेलवे एनटीपीसी भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको भारतीय रेलवे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

रेलवे एनटीपीसी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

14 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2024

Leave a Comment