ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024 – आईटीबीपी कांस्टेबल के 819 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी 

 ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024:  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)  द्वारा कांस्टेबल किचन सर्विसेज के 819 पदों पर भर्ती निकाली गयी है | जो उम्मीदवार केवल 10 वी पास है वे सभी अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है | आप 02 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है | हमने इस लेख में  ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024 से संबधित नोटिफिकेशन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है | 

यदि आप भी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)  के द्वारा निकाली गयी भर्ती में चयन होना चाहते है तो आपको अभी से अपनी तयारी को और मजबूत करना पड़ेगा, क्युकी अभी का समय देखते हुए इस बार कम्पीटीशन और ज्यादा होने वाला है इसलिए आप सभी अभ्यर्थियो को सूचित किया जाता है की आप समय से पहले अपनी तयारी को मजबूत कर आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विसेज की भर्ती परीक्षा में बैठना होगा |

ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024 – Overview

Name Of BoardIndo-Tibetan Border Police
Post NameITBP Constable Kitchen Services Vacancy
Number Of Vacancy819
LocationIndia
Application Form Begin02 Sep. to 01 October 2024
Apply ModeOnline
CategoryLatest Job
Official Websiteitbpolice.nic.in

ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024 Notification

आईटीबीपी कांस्टेबल के कूल 819 पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है | इस भर्ती के लिए लम्बे समय से युवा इन्तजार कर रहे है लेकिन अब उन सभी पात्र अभ्यर्थियो का इन्तजार समाप्त हो गया है | आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विसेज भर्ती के लिए 10 वी पास महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है | इस भर्ती के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया 2 सितम्बर से चालू हो गयी है और इस भर्ती की लास्ट डेट 01 अक्टूबर 2024 है | यदि आप भी आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो आप इन आवेदन तिथि को ध्यान में रखकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है | इस भर्ती के लिए कुछ योग्यताये एवं आयु सीमा रखी गयी है जिनका पालन आपको करना होगा |

ITBP Constable Kitchen Services Vacancy

ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024 Last Date

आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस विभाग ने 2 सितम्बर 2024 को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है | जो अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरना चाहते है वे सभी अभ्यर्थी 01 अक्टूबर 2024 की रात 12 बजे तक लास्ट आवेदन कर सकते है |

नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट 20 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू02 सितम्बर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि01 अक्टूबर 2024
परीक्षा तिथिजल्द ही घोषित होगी

ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024 Post Details

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस विभाग ने कांस्टेबल किचन सर्विसेज भर्ती का आयोजन कुल 819 पदों के लिए किया जा रहा है जिसमे पुरुष वर्ग के 697 पद है और महिला वर्ग के 122 पदों को मिलाकर कूल 819 पर भर्ती आयोजित की जाएगी | आप जिस भी केटेगरी के लिए आवेदन करना चाहते है आप आसानी से अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है | इस भर्ती में महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है |

क्र.स. केटेगरीपुरुषमहिलाटोटल
1UR38969458
2SC41748
3ST601070
4OBC13824162
5EWS691281
6कूल पद 697122819

ITBP Constable Application Fees

कांस्टेबल किचन सर्विसेज भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 100/- रूपये रखी गयी है, जबकि एससी, एसटी, सभी श्रेणियों की महिला और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकते है | आप आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड़ में नेट बैंकिंग, UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से ही कर सकते है |

ITBP Constable Bharti 2024 Qualification

कांस्टेबल किचन सर्विसेज भर्ती में आवेदन करने के भारत-तिब्बत सीमा पुलिस विभाग ने कुछ शैक्षणिक योग्यताये रखी है जो कुछ इस प्रकार है –

  1. अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी कक्षा में उत्तीर्ण की हुई डिग्री होना अनिवार्य है |
  2. अभ्यर्थी के पास राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की और से रसोई या किचन से संबधित क्षेत्र में 1 वर्ष का प्रशिक्षण कोर्स होना अनिवार्य है |
  3. अभ्यर्थी भारत देश का नागरिक होना चाहिए |

ITBP Constable 2024 Age Limit

कांस्टेबल किचन सर्विसेज भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए | सरकारी नियमानुसार ओबीसी, एसटी एससी श्रेणी के अभ्यर्थियो को 3 से 5 वर्ष की उपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी |

ITBP Constable Selection Process

जो अभ्यर्थी आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विसेज की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी अभ्यर्थीयो को भर्ती में चयन होने के लिए निचे दिए गए चार चरणों को पास करना होगा – जो निचे निम्न है |

  • शारीरिक दक्षता परीक्षण 
  • लिखित परीक्षा
  • डाक्यूमेंट्स सत्यापन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

ITBP Constable Kitchen Services Bharti 2024 Document

यदि आप आईटीबीपी नई भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपके पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास होने अनिवार्य है |

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की अंकतालिका
  • राष्ट्रीय कौशल विकास निगम प्रशिक्षण कोर्स ( 1 वर्ष )
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान

How TO Apply ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024

  • Step: 1 सबसे पहले अभ्यर्थी को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाना होगा |
  • Step: 2 अब आपको आईटीबीपी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा ।
  • Step: 3 अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से “Login” करें।
  • Step: 3 अब आप कांस्टेबल किचन सर्विसेज में आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढना होगा |
  • Step: 4 आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विसेज के आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी को सही से दर्ज करना होगा |
  • Step: 5 आपको आपकी नवीनतम पासपोर्ट आकर की फोटो , हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करना होगा |
  • Step: 7 आवेदन फार्म में दर्ज की गई जानकारी को एक बार पुनः क्रोस चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
  • Step: 7 अंत में भरे गए आवेदन फॉर्म को भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रख लेना है |

ITBP Constable Kitchen Services Vacancy Link

आधिकारिक नोटिफिकेशनचेक करे
आधिकारिक वेबसाइटचेक करे
सरकारी योजनाचेक करे

FAQs On ITBP Constable Kitchen Services Vacancy 2024

आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विसेज भर्ती 2024 में आवेदन कैसे करे ?

आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विसेज भर्ती 2024 में आवेदन करने से संबधित सम्पूर्ण जानकारी ऊपर लेख में दी गयी है |

आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विसेज भर्ती 2024 में आयु सीमा क्या है ?

आईटीबीपी कांस्टेबल किचन सर्विसेज पद के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच रखी गयी है |

Leave a Comment