Indian Navy SSC Officer Vacancy 2024 – शोर्ट सर्विस कमीशन के 250 पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी 

Indian Navy SSC Officer Vacancy 024: ज्वाइन इंडियन आर्मी द्वारा भारतीय नेवी एसएससी भर्ती के लिए शोर्ट सर्विस कमीशन के 250 पदों पर भर्ती निकाली गयी है | जो उम्मीदवार भारतीय नौ सेना भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी अभ्यर्थियो को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की डेट का ध्यान रखना होगा क्युकी विभाग के द्वारा एक बार निकाली गई ऑनलाइन फॉर्म की डेट को बार बार बढाया नहीं जायेगा, इसलिए आप आवेदन शोर्ट सर्विस कमीशन पद के लिए आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो आप 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है | हमने इस लेख में Indian Navy SSC Vacancy 2024 से संबधित नोटिफिकेशन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी है | 

यदि आप भी वे उम्मीदवार है जो सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे है तो आपकी सुविधा के लिए हमने एक व्हाट्स एप्प चैनल ओपन किया है जिसके जरिये आप किसी भी सरकारी नौकरी से संबधित सम्पूर्ण जानकारी सबसे पहले प्राप्त कर सकते है व्हाट्स एप्प चैनल से  जुड़ने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लीक करके जूड सकते है |  

Indian Navy SSC Officer Vacancy 2024 के बारे में जानकारी

भर्ती The Indian Navy
Name Of PostNavy SSC Officer
No. Of Post250
Apply ModeOnline
Last Date29 Sep 2024
Job LocationAll India
Navy Officer SalaryRs.56,100/-
CategoryNavy Sarkari Naukri

Indian Navy SSC Officer Vacancy 2024 Notification

भारतीय नौ सेना द्वारा इन्डियन नेवी में शोर्ट सर्विस के 250 पदों पर नोटिफिकेशन जारी गया है | जो भी अभ्यर्थी शोर्ट सर्विस के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले भारतीय नौ सेना की आधिकारिक वेबसाइट  joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा |

Indian Navy SSC Officer Vacancy

Indian Navy SSC Officer Vacancy 2024 Last Date

इन्डियन नेवी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2 सितम्बर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म की शुरुआत 14 सितम्बर से होगी और आप 29 सितम्बर 2024 तक लास्ट आवेदन फॉर्म भर सकते है | हमने यहाँ निचे टेबल में इन्डियन नेवी भर्ती से संबधित महत्वपूर्ण डेट की जानकारी दी गयी है |

मुख्य बिंदु महत्वपूर्ण डेट
Indian Navy SSC Officer Notification02 Sep 2024
Indian Navy SSC Officer Form Start14 Sep 2024
Indian Navy SSC Officer Last Date29 Sep 2024
Indian Navy SSC Officer Interview DateComing Soon

Indian Navy SSC Officer Vacancy 2024 Post Details

भारतीय नेवी SSC ऑफिसर भर्ती का आयोजन कुल 250 पदों के लिए किया जा रहा है जिसमे सामान्य सेवाएँ जीएस एक्स, वायु यातायात नियंत्रण एटीसी, नौसेना वायु संचालन अधिकारी एनएओओ, पायलट, लॉजिस्टिक्स और नौसेना आयुध निरीक्षणालय कैडर (NAIC) सहित विभिन्न पद शामिल है आप जिस भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है आप आसानी से अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन कर सकते है | निचे दी गयी सारणी में पोस्ट से संबधित पदों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है |

Name Of PostNo. Of Post
General Services GS56
Air Traffic Control ATC20
Naval Air Operations Officer NAOO21
Pilot24
Logistics20
Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC)16
Total 250 Posts

Indian Navy SSC Officer Bharti 2024 के लिए आवेदन फीस

भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी श्रेणी से उसके पास किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा | आप घर बैठे आसानी से अपना आवेदन फॉर्म भारतीय नौ सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निशुल्कआवेदन फॉर्म भर सकते है |

Indian Navy SSC Officer Bharti 2024 Qualification

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
जरनल सर्विसआवेदनकर्ता पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्सेवविद्यालय से बीटेक में 60 प्रतिशत से अधिक अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
एयर ट्रैफिक कंट्रोलरबीटेक में 60 प्रतिशत से अधिक अंको से पास होना अनिवार्य है और साथ में ही कक्षा X, XII में 60 प्रतिशत से अधिक अंको से पास होना अनिवार्य है|
नवल एयरसभी अभ्यर्थी बीटेक, कक्षा दसवी, बारहवी में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ही आवेदन कर सकते है|
पायलटबीटेक में 60 प्रतिशत से अधिक अंक और कक्षा X में इंग्लिश विषय में 60 प्रतिशत से अधिक अंक आने अनिवार्य है और साथ में कक्षा XII में भी 60 प्रतिशत से अधिक अंक होने अनिवार्य है|
लोजिस्टिक्सबीटेक में 60 प्रतिशत से अधिक और एमएससी, बीएससी, बीकॉम, बीएससी आईटी पीजी डिप्लोमा कोर्स होना अनिवार्य है|
नवल आर्मामेंट इंस्पेक्टर कैडरबीटेक के साथ में इलेक्ट्रिक फील्ड में डिग्री का होना अनिवार्य है और साथ में कक्षा 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन जमा करवा सकते है|
एजुकेशन ब्रांचएमएससी में 60 प्रतिशत से अधिक हों , एमएससी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से होना चाहिए|
जनरल इंजीनियरिंगबीटेक में 60 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य है|
जनरल इलेक्ट्रिकबीटेक में 60 प्रतिशत से अधिक होना अनिवार्य है| इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में डिप्लोमा कोर्स होना अनिवार्य है|

Indian Navy SSC Officer Bharti 2024 Age Limit

भारतीय नौसेना अधिकारी भर्ती के लिए पद अनुसार आयु सीमा निचे बिंदु वाइज जानकारी उपलब्ध करवाई गयी है |

  • जरनल सर्विस – 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006 
  • नवल एयर (NAIC) – 02 जुलाई 2001 से 01 जुलाई 2006 
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोलर –  02 जुलाई 2000 से 01 जुलाई 2004
  • नवल आर्मामेंट इंस्पेक्टर कैडर –02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006
  • पायलट – 02 जुलाई 2001 01 जुलाई 2006
  • लोजिस्टिक्स – 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006 
  • जनरल इलेक्ट्रिक – 02 जुलाई 2000 से 01 जवारी 2006 
  • जनरल इंजीनियरिंग – 02 जुलाई 2000 से 01 जनवरी 2006
  • एजुकेशन ब्रांच – 02 जुलाई 2000 से 01 जुलाई 2006

नोट – अभ्यर्थियो की आयु ऊपर दी गयी जन्मतिथि से कम या अधिक नहीं होनी चाहिए केवल जन्मतिथि के मध्य में आने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती के लिए पात्र माने जायेंगे |

Indian Navy SSC Officer Bharti 2024 चयन प्रक्रिया

जो भी अभ्यर्थ्गी भारतीय नौ सेना की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उन सभी अभ्यर्थी को भर्ती में चयन होने के लिए निचे दिए गए चार चरणों को पास करना होगा – जो निचे निम्न है |

  • लिखित परीक्षा
  • इन्टरव्यू
  • डाक्यूमेंट्स सत्यापन
  • चिकित्सा टेस्ट

Indian Navy SSC Officer Bharti 2024 Document

यदि आप भारतीय नौ सेना भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपके पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स आपके पास होने अनिवार्य है |

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं की अंकतालिका
  • बी.ई./बी.टेक. डिग्री/डिप्लोमा
  • जाति प्रमाणपत्र यदि लागू हो
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अंगूठे का निशान

How TO Apply Indian Navy Recruitment 2024

Indian Navy SSC Vacancy 2024 के आवेदन फॉर्म भरने से संबधित सम्पूर्ण जानकारी निचे लेख में चरण दर चरण दिखाई गयी है कृपया पेज को नोचे की ओर स्क्रॉल कर आवेदन फॉर्म भरने की जानकारी ले सकते है |

  • Step: 1 सबसे पहले अभ्यर्थी को भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा |
  • Step: 2 अब आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा ।
  • Step: 3 अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से “Login” करें।
  • Step: 3 अब आप भारतीय नौ सेना में आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढना होगा |
  • Step: 4 भारतीय नौ सेना के आवेदन पत्र में मांगी गई आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी को सही से दर्ज करना होगा |
  • Step: 5 आपको आपकी नवीनतम पासपोर्ट आकर की फोटो , हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करना होगा |
  • Step: 7 आवेदन फार्म में दर्ज की गई जानकारी को एक बार पुनः क्रोस चेक करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
  • Step: 7 अंत में भरे गए आवेदन फॉर्म को प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है, ताकि आप अपने एडमिट कार्ड को निकालते समय काम आ सके |

Indian Navy SSC Officer Bharti 2024 Apply Online

आधिकारिक नोटिफिकेशनचेक करे
आधिकारिक वेबसाइटचेक करे
सरकारी योजना चेक करे

FAQs On Indian Navy SSC Vacancy 2024

इंडियन नेवी शोर्ट सर्विस कमिशन भर्ती में आवेदन कैसे करे |

इंडियन नेवी शोर्ट सर्विस कमिशन भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

ज्वाइन इंडियन आर्मी भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इंडियन नेवी एसएससी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक कर सकते है|

Leave a Comment